Saturday, April 20, 2019

रिश्तों की कैद...💞😊

धूप आती है रोज,
तुझे मिलने के वास्ते...,
जंजीरों में कैद हो गई है तू,
मुस्कुरा नहीं सकती खुद के वास्ते...।

है तू अपनो के संग,
नहीं बतला सकती हाल ए दिल अपना...,
रिश्ता बन गया इस क़दर की,
रो नहीं सकती खुद के वास्ते...।

ख्वाहिश थी आस्मा छूने की,
सपने बिखर के रह गए...,
तू घर के बाहर नहीं आ सकती,
जी भरकर सांस लेने के वास्ते...।💞😊



रिश्तों की कैद..., #relationship #kaid #loverelationship #lovequotes #yqdidi #yourquote Read my thoughts on YourQuote app at 

https://www.yourquote.in/dinesh-chhapekar-bas6e/quotes/dhuup-aatii-hai-roj-tujhe-milne-ke-vaaste-jnjiiron-men-kaid-o5huy






No comments:

Post a Comment

Happy Rakshabandhan Tai

 जगाचं ठाऊक नाही पण  मला मोठा आधार आहे. पाठिंबा नको कुणा दुसऱ्याच... पाठीशी मोठ्या बहिणींचा हाथ आहे.. ताई म्हणुनी कुटुंबात जन्माला अस्सल ते ...