Thursday, March 24, 2022

Gulam

गुलाम  

 इंसान भी एक अजीब माती का पुतला है

जमाने के लिए आज़ाद परिंदा है...

भीतर से वक्त , हालात और जज़्बात का गुलाम है..


कभी वक्त ने हराया , 

कभी हालातो ने है रुलाया, 

जज्बातों से बंदी बेड़ियों ने ...

हर बार इंसान को गुलाम है बनाया .....


वक्त रहते हुए हालात ना समझे

हालात समझते समझते वक्त निकाल गए..

जज्बातों के बेडी में ऐसे जकड़ा इंसान 

मुझसे अपने रूठे, पराए रूठकर दूर निकाल गए...


हालात


Thursday, March 17, 2022

उम्र

 उम्र छोटी है या हो बड़ी 

तजुर्बे से जीनी चाहिए..

किस्सा अलग , कहानी अलग सबके जिंदगी का,

कुछ लोग अंको से मेरे जिंदगी की उम्र नापते है..,


अंक महज एक उम्र नापती है..,

असल में जिन्दगी तजुर्बे से जी जाती...,

उम्र के अंको से जीना छोड़कर

दुनिया के साथ जीना सीखो..,

मुश्किलों में उम्र नहीं ...,

आपके तजुर्बे ही हौसले बड़ाती हैं...




Happy Rakshabandhan Tai

 जगाचं ठाऊक नाही पण  मला मोठा आधार आहे. पाठिंबा नको कुणा दुसऱ्याच... पाठीशी मोठ्या बहिणींचा हाथ आहे.. ताई म्हणुनी कुटुंबात जन्माला अस्सल ते ...