Sunday, June 30, 2019

सुना है

सुना है

मुझसे क्या पूछते हो?
सुना है आप चेहरा पढ़ते हो
मेरी आंखो को तेरी जरूरत है
तेरे सिवा दुनिया जानती है...

मुझसे क्या पूछते हो
सुना है आप दिल की सुनते हो
मेरे लबों पे तेरा ज़िक्र होता है
मुझे छोड़कर आप सबको सुनते हो..

मुझसे क्या पूछते हो
सुना है आप फिक्र सबकी करते हो
मुझे दर्द देकर
हाल ए दिल सबका पूछते हो...


I Need You😊






Friday, June 28, 2019

My Behavior

ऐसा ही हू मै
😊
बाते तुम करो प्यारी 
या करो मेरी बुराई
दोस्ती हो तुमसे 
तो कर दो मेरी पिटाई
बुरा नहीं लगेगा कभी

तुम्हारी आदते है अच्छी 
तुम्हारी दोस्ती है सच्ची
नजरअंदाज ना करना मुझे कभी
तुम्हारे बातो से ज्यादा
तुम्हारी हरकते लगेगी बुरी

छोड़ दुगा तुम्हे
गैर समझकर
मुडकर ना देखुगा 
कभी अपना समझकर

ऐसा ही हू मै
निभाऊंगा रिश्ता जहां समझ के
छोड़ दूगा तुम्हे, मै बुरा हू समझकर
चला जाऊंगा दुनिया से तुम्हारे
भुला देना मुझे बुरा ख्वाब समझ के..




My Attitude😊



Doesn't matter who is with me..
I am always 



Thursday, June 27, 2019

Religion

🙏Justice😌
तबरेज अंसारी

जय श्री राम नाम पावन है
कुछ लोगों ने किया घिनौना काम है
आतंकवाद से कम नहीं है वे लोग
जिन्होंने नाम राम का लेके
किया बड़ा पाप है...

ना कोई हिन्दू , ना कोई मुस्लिम
नहीं है कोई धर्म इस जहां में
हिंद है हम, हिंदुस्तान हमारा है
जय श्री राम एक अहंकार है
मेरा भारत महान
यही विश्व नारा है...

झुक गया है सिर
झारखंड में हुआ ये कांड है,
बंदी बनाया तबरेज को,
लगवाया जय श्री राम का नारा है,
ना राम देश का है
ना घर रहीम का
देश है हिंदुस्तान,
हिंदुस्तान हमारा है.....

विश्व लेता है नाम हमारा
घर में मचा शोर है
आपस में लड़ रहे है हम
जातिवाद का प्रचार है.

आज मुस्लिम है, कल हिन्दू होगा
तबरेज के बाद लक्ष्मण होगा
राजनीति का खेल है भाईयो
वरना ये देश भाईचारे का प्रतीक है....



✊We are Indian🇮🇳
😌Stop Racism😌







Wednesday, June 26, 2019

साथ मेरे

साथ मेरे


खुश था मै हर वक़्त
खुशी थी साथ मेरे
ठहरी ना ज्यादा देर लबो पे मेरे
ग़म किं क्या औकात
जो रहेगा हरपल मेरे साथ...

समय गुजर जाता है
गुजर जाता है जमाना
गुरूर था जिस इश्क पे
छोड़ गया मुझे अकेला
ग़म की क्या औकात
जो रहेगा हरपल मेरे साथ...

अरसो बाद गुजरेगी सामने से मेरे
नजर अंदाज करेगे हम भी
हमे देखकर तू मुस्कुराएगी
हसी ना आएगी होठों पे मेरे,
ग़म की क्या औकात
जो रहेगा हरपल मेरे साथ...


Nothing is permanent in the Life😊

Sunday, June 23, 2019

लफ्ज़


मेरी बाते

ये जो मेरी बाते है
तेरे लिए होती है
तुझपे लिखी हुई कविता
तुझसे भी प्यारी होती है


चाहे मुस्कान हो तेरी 
या हो बिखरे तेरे बाल
ना मिला कोई तुझ सा
जिंदगी हो गई नाराज


मै खुद का रहा नहीं
लफ्ज़ भी तेरे  हो गए
तू ना रही जिंदगी में मेरे
मेरे अल्फ़ाज़ कुर्बान तुझपे हो गए


ना एमजी तेरा है
ना एनजी मेरा है
शब्दों का खेल है मेरी सोनी
मेरी सुबह भी तू ही शाम है
( एमजी = Morning Good MG,
   एनजी = Night GOOD NG )


दुआ हरपल तेरे सलामती की करुगा
तू ना रही साथ,याद हरपल करूगा
दिल ए तम्मना है तुझसे
खुश रहे तू हर दम
होकर जुदा मुझसे...



Love is not depend on your Distance, its depend only on your Feeling 😊♥️




Saturday, June 22, 2019

Walking About Success


पैदल

सबक मिला कुछ ऐसा जिंदगी का
सलीका बदल गया जिंदगी जीने का
पहले उड़ता था सफ़र तय करने लिए
आज पैदल चल रहा है मंजिल पाने लिए...

समय लगेगा समय जरूर आएगा
सफ़र चूना है हमसफ़र भी मिलेगा
राही बहुत मिले दुनिया में
अब समय तुझसे मिलने का...

राहो में बिछे है काटे
फसाना है जिंदगी का
फलसफा है मंजिल का
जुनून है जिंदगी का...




Life race is always walk like Tortoise; because, it faces all situations of Success & making your base very strong about Success 😊


Friday, June 21, 2019

बारिश

Barish...🌦️♥️

रोना है मगर रो नहीं सकता
बारिश के पानी में आंसू छुपा नहीं सकता
अब ऐसा मंजर रहा नहीं हैं जीवन में
जिसे देख दिल मुस्कुरा सकता....

बारिश का पानी किसानों के लिए
आंखो के आशू तेरे लिए
दिल ही तो है जो बेकरार करता है
वरना ये दिल ना रोए किसी के लिए...

बारिश और आसुओं का एक अजब सा रिश्ता है
मिट्ठी की खुशबू और तेरी याद एक सादगी है
तू ...तू तो चली जाएगी
मिट्ठी की खुशबू तेरी याद दिल में रह जाएगी...


"Happy Rainy Season"



Wednesday, June 19, 2019

Wall of Marble🗽

संगमरमर

         यह कविता व्यक्ति के जीवनशैली पे निर्धारित है. जैसे कि, स्वभाव, आचरविचार पर...

पता है मुझे की
कोई किसी के लिए
रेत की दीवार नहीं बन सकता...
आप तो संगमरमर हो....
कोयले के खदान में भी
सफेद ही मिलोगे...

इंसान की फितरत भी
संगमरमर, कोयले सा है
बाहरी पहनावा बदलते है
संगमरमर की तरह
अंतरात्मा होता है उनका
कोयले की तरह...

होठो पे मुस्कान
संगमरमर सा लाते है
जुबां कड़वी ही होती है
कोयले के जैसी...
गिरगिट तो जानवर है
असली रंग इंसान बदलता है...




Tuesday, June 18, 2019

Desperation of Success😊

निराशा😌

              मंजिल मिलने के पहले आनेवाली बहुत सी  कठिनाइयां मिलती है, जिससे राही निराश हो जाता है; लेकिन आप उस निराशा को प्रेरणा स्त्रोत  बनाकर कर अपनी मंजिल ओर बढ़े..मंजिल आपकी कदम चूमेगी...😊

निकला हूं मजिल की ओर
अपनी किस्मत आजमाने
चारो तरफ छाए है काले बादल
मुझे निराश करने के लिए
वापस तू आजा, घर तू चला जा
मंजिल नहीं तेरे बस की
मिलेगी निराशा चारो तरफ से
ना छोड़ तू उम्मीद अपने मंजिल की
एक निराशा अपने मंजिल की...

निराशा ही मंजिल की किरण है
हार के बाद ही जीत सूरज की है
रुकना नहीं राहों में निराश होकर
पाना है मंजिल चल तू हौसला जूठा कर
आएगा तूफान, बदलेंगे मौसम, झुकाएगी कदमों में
हसकर लगाना गले, निराशा मंजिल पे काम आयेगी
दिखाना मौसम को, बतलाना तूफान को
चूमती जमी मंजिल की
एक निराशा अपने मंजिल की...

चलना है तुझे, बड़ना है तुझे, उडना है आसमां में
रुकना नहीं झुकना नहीं डर मुसीबतों के आगे
ये इंतेहा है तेरे हौसले का,निराश ना होना राहों में
मंजिल बहुत दूर है प्यारे, डरकर तू रुकना नहीं
कोशिश कर कुछ देर मंजिल तेरी आगे है
मेहनत का रंग है मीठा, मीठा है स्वाद में निराला
तकदीर, उम्मीद मोह माया दुनिया का
निराशा सच्चा जोश है जीवन का
एक निराशा अपने मांजिल की...


Never Give Up
Success will be found you





Monday, June 17, 2019

Girls sacrifices 🙏♥️

Girls Sacrifices😊

कोई लड़की बेवफा नहीं होती,
हर रिश्ते की डोर मजबूत नहीं होती...
फिक्र है मा बाप के इज्जत का
वरना कोई लड़की बेवफा ना होती...

कोई लड़की बेवफ़ा नहीं होती,
किसी खुशी की मोहताज नहीं होती
त्याग देती है मोहब्बत वालिद के लिए
वरना कोई लड़की बेवफा नहीं होती..

कोई लड़की बेवफा नहीं होती,
वालिद से बड़ी कोई दुनियां नहीं होती
हसकर भुला देते हैं सारी खुशियां
वरना कोई लड़की बेवफा नहीं होती..




Girls are always Greats
😊🙏♥️



Saturday, June 15, 2019

Father's Day ( बाबा👨‍👦♥️ )

Father's Day ( बाबा👨‍👦♥️ )

चाललोय धरून तुमचे हाथ
हाथ सोडला ना तुम्ही कधी
सुखदुःखाच्या उन्हामध्ये सुद्धा
दिली तुम्ही आम्हास प्रेमाची सावली

भीती वाटायची ना कधी की पडून जाऊन खाली
माहित होत आम्हास कि, मागे आहे अरुंद छाती
चुकाल तर शिकाल, पडाल तर उठाल
यशाची ही पहिली पायरी शिकवली होती बाबांनी

प्रेम आहे त्यांचं महान, प्रेमळ त्याचा स्वभाव
बेटा बाबा बाळा शिवाय बोलले ना ते कधी
बोलले ते नेहमी प्रेमाचे गान
बघून त्यांची प्रेमळ बोली शिकवली  मातृ भाषेचे भान
बाबा तुम्ही खरंच महान

पाखरांना पंख फुटले घेतली उंच भरारी
मुले बाळ झाली मोठी, मोठी झाली महत्वकांक्षा
छंद लागला जगाचा, छंद हा पैशाचा
दुर्लक्ष होतील आईबाबा, आईबाबा नवीन जगात

येईल वेळ असा बसलो असून दमून
आठवेल आईचं पदर, बाबांची सावली
भोगावे ते क्षण पुन्हा क्षण ते आनंदाचे
आईबाबा लाभले मला सौ भाग्य ह्या जीवनाचे...



 First step with father holding hand♥️



♥️Love you बाबूजी♥️



Father is First Identity in the World ♥️

सफ़र😊


सफर
            

                 अंधेरे में कुछ देर रहने पर यह ख्याल आया लिखा जाए कुछ जिन्दगी का फलसफा अपने मंजिल के लिए..

सफर है ये मेरा
खुद से किया है ये वादा
हू मै अभी जमी पर
हौसला रखता हु आस्मा छुने का

करना होगा त्याग
त्याग मेरे खुशियों का
मंजिल अभी बहुत दूर है साहब
सफ़र मुझे ये तय करना होगा...

कर्म ही है धर्म मेरा
कर्म ही है जन्मभूमि
बिना कर्म के फूल नहीं खिलता बंदे
ये तो सफ़र है तेरे आत्मसम्मान का..

तू चढ़ेगा पर्वत ,चढ़कर गिरेगा
गिरकर फिर उठेगा रूकना नहीं राही
संभालना हौसला अपना
यही है फलसफा जिन्दगी का

पहुंचा तू , पहुंचा अपनी मंजिल पर,
चढ़ गया तू पर्वत ,
जिस पर निर्भर तेरा आत्मसम्मान था...
ना करना कभी घमंड
घमंड अपने कामयाबी, पैसे शोहरत का,
ये सब गीनत ख़त्म हो जाएगा ...
अनगिनत हैं तेरा हौसला,
जो हरदम तेरे साथ रहेगा.....





Tuesday, June 11, 2019

नफ़रत नहीं हुई तुझसे😊♥️


नफ़रत नहीं हुई तुझसे😊♥️

नफ़रत नहीं हुई तुझसे
तुझसे मिले हुई वफा ही
खुदा का दिया हुआ
अज़ीज़ तोहफा है मेरे लिए...

तेरी वफ़ा की क्या मिशाल
जो खुद कोहिनूर हो
उससे नफ़रत करके
क्यू तौहीन मोहब्बत की करू..

अजीब तोहफा थे तुम जिंदगी का
खुदा ने भेजा हुआ नूर थे जिंदगी का
खुदा खुद हैरान था मुझे देख के
दिया कैसा तोहफा जिंदगी का...

घड़ी के काटे समय बदलता है
जिंदगी के काटे हालात बदलता है
तूने बेवफाई की ऐसे हालात में
कभी  नफ़रत नहीं हुई तुझसे



Sunday, June 9, 2019

क्या मिला मुझे?♥️😌💞


क्या मिला मुझे?
     
क्या मिला मुझे वफा तुझसे करके
बेवफा हो गई तू मुझे तन्हा छोड़ के
दिल तो हो गया था अकेला
सांसे भी ले गई अपनी समझ के ...

मुडकर ना देखा तूने मुझे
बैठा था ताकते हुए तुझे
हसकर कट रही थी जिंदगी मेरी
दिल में दर्द दे गई जख्मों के जैसा..,
क्या मिला मुझे वफा तुझसे करके
बेवफा हो गई तू मुझे तन्हा छोड़ के...

बेवफा तू थी, तू है मेरी वफा
दिल क्या सांसे तेरे नाम थी
जाने के पहले सोचा होता मेरे बारे में
अधूरा सा हो गया तेरे बिन...




तेरे जाने के बाद 😊🖌️

तेरे जाने के बाद

तेरे जाने के बाद
जिन्दगी को करीब से देखा
होती क्या है आशिकी ?
मैंने ये तुझसे मिलकर जाना..

नजर वहीं है, नजरिया बदल गया
बात सबसे होती है अंदाज बदल गया
जिंदगी वहीं है सलीका बदल दिया
तेरे जाने के बाद....

हसी मजाक में गुजर रही थी
ये आवारगी सी जिन्दगी मेरी
तेरे जाने के बाद
होती क्या है जिंदगी
खुदको खुद से मिलाकर बखूबी से जाना..

शुक्र है तेरा जो गई जिंदगी से मेरे
वाकिफ कराया खुद के कलम से
जाना एहमियत मेरे अल्फ़ाज़ की
तेरे जाने के बाद..

जा रही हो तो आना ना जिंदगी में फिर से
तुझसे बिछड़कर मिला हूं खुद से
होता क्या है दर्द बिछड़ने का जाना करीब से
तेरे जाने के बाद...


Friday, June 7, 2019

Justice for Twinkle 😌🙏


Justice for Girls😌

ट्विंकल तो एक लिटल स्टार थी
चांद के पार भी एक प्यारी दुनिया थी
उसने तो सिर्फ कदम रखा था दुनिया में
दरिंदों ने मासूम की हत्या कर दी...

क्या था कसूर उसका
ट्विंकल थी देश की बिटिया
हवस मिठाना है तुम्हे, पर
नहीं चाहिए खुद की बिटिया...

कदमों के जिससे चलता ये जहां
खतरे में हैं उसका सम्मान
सम्मान करो बेटियों की
जगमगाता इनसे संसार है
हवस है कुछ देर की
दरिंदों से बदनाम ये जहां है...

दो ऐसी सजा जिससे रूह इनकी कापे
सबक मिले दरिंदों को कानून अब भी जिंदा है
कोख भी शर्मसार हुई देकर जन्म दरिंदों को
नालायक है दरिंदे जिसने गाली दी एक कोख को..




😌😌😌

Wednesday, June 5, 2019

निसर्ग का बदलाव🌍🏔️

निसर्ग का बदलाव🏞️🏔️

सूनसान है गली, हर गली है छायाहिन
कट रहे है पेड़, मिठ रही है हरियाली..
बहती थी नदिया,आता था बारिश का पानी
हरियाली थी निसर्ग में, आज सुखी पड़ी है डाली..

जल ही जीवन है मानव पोस्टर में लिखेगा
काटकर पेड़ इंसान अपना घर जरूर बनाएगा
उपभोग लेगा जीवन में, जीवन में हर चीजों का
होगा भाई होगा सत्यानाश पर्यावरण का...

मिट्ठी छिप रही सड़क में,पानी कहा थमेगा
आएगा एक दिन ऐसा इंसान प्यासा ही रह जाएगा
गायब हो रहे हैं पेड़ पौधे इंसान के भेाैतिक सुख में
बंजर पड़ रही है जमीन इंसान के दुर्व्यवहार से..

बदलाव प्रकृति का नियम है,जिस पे खेल सारा है
पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ यही हमारा नारा है
मिलेगी हरियाली होगी हर गली छायावान
जल बचाओ, जल जमाओ जल ही जीवन है
पेड़ पौधे जल नैसर्गिक सुख हमारा है
इन के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है...

जनगणना में देश हमारा आगे है
लाओ ऐसी घड़ी जीवन में ना होगी पेड़ की कमी
कटेगा एक पेड़ तुम सौ पेड़ लगा लेना
दिमाग में बात तुम ये  सांसों सा रठ लेना...

नहीं करेगे निसर्ग हानि, हानि अपने जीवन की
पेड़ लगायेगे, जल बचाएंगे, बचाएंगे जीवन अपना
लेंगे सांसे ताजी मिलेगा हरपल शुद्ध जल
भौतिक सुख में क्या है विनाश करती है जीवन का
करेगे प्रेम निसर्ग से बचाएंगे जीवन अपनो का...

निसर्ग


Tuesday, June 4, 2019

माह ए रमजान😊🙏

रमजान ईद..😊🙏

आज की ईद
कुछ इस तरह होगी
खुश तू रहेगी
दुआए मेरी होगी...
माह ए रमजान था यारो,
हर सवाली की इबादत रजा होगी...

नई होगी शुरुआत शुरुआत नमाज से
मीठा देंगे बुराइयां, बुराइयां अपने दिल से
जश्न ए ईद है यारो भुला देंगे सारे गिले शिकवे
मनाएंगे इस बार ईद देकर हजारों खुशियां
माह ए रमजान था यारो,
मनाएंगे आज ईद अपनो के साथ...

ईद है तो ईदी भी मिलेगी
तोहफे के साथ दुआए भी मिलेगी
कुर्ता पैजामा पहनेंगे अनारकली शरारा
नन्ही परिया गोद में खेलेगी
माह ए रमजान था यारो,
हर सवाली की इबादत रजा होगी

नाश्ते में खीर शर्मा होगा
खाने में बिरयानी और
अपनो का प्यार मिलेगा
चारो तरफ खुशियों का मेला होगा
माह ए रमजान था यारो,
हर सवाली की इबादत रजा होगी..





"रमजान ईद मुबारक"
सभी सवालियो को ईद की दिल ए मुबारक😊🙏

अब साथ नहीं है हम💞😔♥️

अब साथ नहीं है हम💞😔♥️


अब साथ नहीं है हम
तू रहना हरपल खुश
देना जीने के एक वजह
रहकर हरदम खुश...

रिश्ता खत्म कर दिया है हमने
अब साथ नहीं है हम
भूल जाना तुम मुझे
यादों को मेरे दिल दफनाए रखना...

अब साथ नहीं है हम
जुदा हुए है जिस्म हमारे
सांसे है एक दूसरे के हवाले
जीना है तेरे बिन नामुमकिन....


Monday, June 3, 2019

मुझमें यही खराबी है...💞😔♥️


         एक कवि दुनिया के साथ-साथ अपनी ख़राबियाँ भी नज़र में रखता है।

मुझमें यही खराबी है
हर रिश्ते बखूभी से निभाता हूं
चाहे मिले ना मुझे इज्जत
उन्हें में मेरे दुआओ याद करता हूं...

मुझमें यही खराबी है
कदर करता हूं उनकी
जो फिक्र करते है मेरी
उनसे मोहब्बत बेइंतहा करता हूं....

मुझमें यही खराबी है
मुझे पास बुलाना नहीं आता
तुम्हे भूलना हो तो भूल जाना मुझे
मुझे तो भूल जाना भी नहीं आता...

मुझमें यही खराबी है
प्यार करता हूं तुझे अभी भी
हो जा तू बेवफा किसी के चाहत में
मुझे वफा के अलावा कुछ नहीं आता...


मुझमें यही खराबी है




Saturday, June 1, 2019

आईबाबा (Parents Love)💞👨‍👩‍👧‍👦♥️


जन्म दिला ज्यांनी
त्याच्यावर दुःखाचे आभाळ
बाबाच आहेत ते ज्यांनी
शोषले घराचे भार...

आई असली की,घराची शोभा
बाबा असले की समाजात शोभा
बाबाच आहे एकमेव साधन ज्यांच्या
कांद्यावर बसून बघितलं जग सारं

बाबा घराचं तो पाया
ज्याची छाती ही पहाड..
दुःख असते त्याचा मनात..
सुख दाखवते तो घरात...

चार मुलबाळ  त्यांचे
मन त्याचे गुलाबासारखे
तो करतो कष्ट काबाड
तेव्हा राहते घर खुशाल..

उलाढाल केले त्यांनी
केले फक्त पोषणासाठी
बोलणे ऐकले त्यांनी
त्यांनी मुला बाळासाठी...

बाबा आत्मविश्वास आमुचा
आमुचाच सुपर हीरो
तो आहे पाठीमागे
पाठीमागे त्याचा आधार...







"HAPPY GLOBAL PARENTS DAY"
♥️👨‍👩‍👧‍👦💞

Happy Rakshabandhan Tai

 जगाचं ठाऊक नाही पण  मला मोठा आधार आहे. पाठिंबा नको कुणा दुसऱ्याच... पाठीशी मोठ्या बहिणींचा हाथ आहे.. ताई म्हणुनी कुटुंबात जन्माला अस्सल ते ...