Wednesday, June 5, 2019

निसर्ग का बदलाव🌍🏔️

निसर्ग का बदलाव🏞️🏔️

सूनसान है गली, हर गली है छायाहिन
कट रहे है पेड़, मिठ रही है हरियाली..
बहती थी नदिया,आता था बारिश का पानी
हरियाली थी निसर्ग में, आज सुखी पड़ी है डाली..

जल ही जीवन है मानव पोस्टर में लिखेगा
काटकर पेड़ इंसान अपना घर जरूर बनाएगा
उपभोग लेगा जीवन में, जीवन में हर चीजों का
होगा भाई होगा सत्यानाश पर्यावरण का...

मिट्ठी छिप रही सड़क में,पानी कहा थमेगा
आएगा एक दिन ऐसा इंसान प्यासा ही रह जाएगा
गायब हो रहे हैं पेड़ पौधे इंसान के भेाैतिक सुख में
बंजर पड़ रही है जमीन इंसान के दुर्व्यवहार से..

बदलाव प्रकृति का नियम है,जिस पे खेल सारा है
पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ यही हमारा नारा है
मिलेगी हरियाली होगी हर गली छायावान
जल बचाओ, जल जमाओ जल ही जीवन है
पेड़ पौधे जल नैसर्गिक सुख हमारा है
इन के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है...

जनगणना में देश हमारा आगे है
लाओ ऐसी घड़ी जीवन में ना होगी पेड़ की कमी
कटेगा एक पेड़ तुम सौ पेड़ लगा लेना
दिमाग में बात तुम ये  सांसों सा रठ लेना...

नहीं करेगे निसर्ग हानि, हानि अपने जीवन की
पेड़ लगायेगे, जल बचाएंगे, बचाएंगे जीवन अपना
लेंगे सांसे ताजी मिलेगा हरपल शुद्ध जल
भौतिक सुख में क्या है विनाश करती है जीवन का
करेगे प्रेम निसर्ग से बचाएंगे जीवन अपनो का...

निसर्ग


2 comments:

Happy Rakshabandhan Tai

 जगाचं ठाऊक नाही पण  मला मोठा आधार आहे. पाठिंबा नको कुणा दुसऱ्याच... पाठीशी मोठ्या बहिणींचा हाथ आहे.. ताई म्हणुनी कुटुंबात जन्माला अस्सल ते ...