सफर
जिंदगी की सच्चाई बता रहा हु
तुम्हे मै अपनी कहानी बता रहा हु..,
राहों में मिले हो मुझे
जैसे मेरे हमसफर हो,
मेरी मंजिल तो मौत है,
फिर क्यों जिंदगी से मोहब्बत है...
सुनो, तुम्हे जिंदगी से रूबरू कर रहा हूं
मंजिल पे पहुंचने के लिए
साथी नहीं; तुम अकेले ही काफी हो...
सफर जिंदगी का है
लेकिन
मंजिल तुम्हारी मौत है...,
गले लगाओ इसे
यही तुम्हारे जिंदगी का आखिरी पहलू हैं...
तुम थे, तुम हो, तुम ही रहोगे...,
जिंदगी के सफर में मिले हुए साथी
एक दिन तुम्हे भूल ही जाएंगे...,
मौत हसीन है मेरे यारो...
जब भी याद आएगी साथियों को
हर पल चेहरे पे प्यारी हसी...
आंखो में एक नमी दे जाएगी...
मौत तो एक सच्चाई है
दिलासा तो जिंदगी का सफर देता है...
दो दिन है ; दो रातें है...,
एक दिन सबको पंछी बनके उड़ जाना है..
Life Journey
वाह👌
ReplyDelete