Friday, April 16, 2021

सफर

 सफर


जिंदगी की सच्चाई बता रहा हु

तुम्हे मै अपनी कहानी बता रहा हु..,


राहों में मिले हो मुझे

जैसे मेरे हमसफर हो,

मेरी मंजिल तो मौत है,

फिर क्यों जिंदगी से मोहब्बत है...


सुनो, तुम्हे जिंदगी से रूबरू कर रहा हूं

मंजिल पे पहुंचने के लिए

साथी नहीं; तुम अकेले ही काफी हो...


सफर जिंदगी का है

लेकिन

मंजिल तुम्हारी मौत है...,

गले लगाओ इसे 

यही तुम्हारे जिंदगी का आखिरी पहलू हैं...


तुम थे, तुम हो, तुम ही रहोगे...,

जिंदगी के सफर में मिले हुए साथी

एक दिन तुम्हे भूल ही जाएंगे...,

मौत हसीन है मेरे यारो...

जब भी याद आएगी साथियों को

हर पल चेहरे पे प्यारी हसी...

आंखो में एक नमी दे जाएगी...


मौत तो एक सच्चाई है

दिलासा तो जिंदगी का सफर देता है...

दो दिन है ; दो रातें है...,

एक दिन सबको पंछी बनके उड़ जाना है..




Life Journey



https://www.yourquote.in/dinesh-chhapekar-bas6e/quotes/maut-ek-sccaaii-hai-dilaasaa-jindgii-kaa-sphr-detaa-hai-do-b4azxc


1 comment:

Happy Rakshabandhan Tai

 जगाचं ठाऊक नाही पण  मला मोठा आधार आहे. पाठिंबा नको कुणा दुसऱ्याच... पाठीशी मोठ्या बहिणींचा हाथ आहे.. ताई म्हणुनी कुटुंबात जन्माला अस्सल ते ...