Tuesday, August 13, 2019

2019 Independence Day

आज़ादी मिल गई अंग्रेजो से
क्या देश सच में आज़ाद हुआ है

बंधे है पुराने रिवाजों से लोग
स्त्री आज भी गुलाम है मर्दों के
कभी भ्रूण हत्या से जखड़ती
या कभी बलात्कार का शिकार होती है..
क्या स्त्री सच में आज़ाद हुई है...

गगन छूने का जज्बा रखते है स्त्री
फिर भी समाज उन्हें ठुकराता है...
मर्दों ने क्या गुल खिलाया
जो समाज उन्हें गले लगाता है....
सांस लेने का अधिकार नहीं उन्हें
फिर भी देश आज़ाद कहलाता है

स्त्री गुलाम है समाज के रिवाजों में
नजर झुकाए चलती है..
रहन सहन बदल जाए जीवन का
समाज उन्हें धुतकार्ती है....
क्या स्त्री सच में आज़ाद हुई है..


Women's Protection is our First Priority🙏


No comments:

Post a Comment

Happy Rakshabandhan Tai

 जगाचं ठाऊक नाही पण  मला मोठा आधार आहे. पाठिंबा नको कुणा दुसऱ्याच... पाठीशी मोठ्या बहिणींचा हाथ आहे.. ताई म्हणुनी कुटुंबात जन्माला अस्सल ते ...