Monday, July 8, 2019

तुम नहीं

भुलू कैसे

भागता फिर रहा हू
तुझे भूलू कैसे
बातो को मिटा दू तेरे
तेरे यादों को दफनाऊ कैसे

वो अजनबी थे मगर
दिल के करीब थे
बेवजह गुुरुर करते अपने मोहब्बत पर
साथ छोड़ गया मुझे खुश देखकर

दिल दिया था तुम्हे.,
धड़कने छीन लिए मुझसे
चुरा लूं धड़कने तुमसे
इतना मुझमें दम नहीं
ऐसा कोई गम नहीं
जिसमे साथ तुम नहीं...



Live life is very hard after she left you




Wednesday, July 3, 2019

TagShip

Tagship


Tagship
Online ka jamana hai
Friendship ka bahana hai
Likes followers sabko badhana hai
Tagship naya tarana hai

Famous banne ka jariya hai
Na kia post tag
O banda ubharata sitara hai
Tagship naya tarana hai
...
Relation ka khajana ban gaya
GF - BF milna aasan ho gaya
Known ne tag kia to like badege
Unknown ne tag kia to  famous ho jaoge😊




Tagship is best way of make Friendship or Relationship


Tuesday, July 2, 2019

World Cup 2019

World Cup 2019

पहेली जीत है भारत की
फलंदाजी शमी की
लिया उसने हैट्रिक
छक्के छुड़ाया अफगानिस्तान की

रोहित ने भी किया कमाल
बल्लेबाजी मे है बेमिशाल
हार हुई भारत की लेकीन
फाड दिया इंग्लंड की...

हारकर दिया इंग्लंड को मौका
पाकिस्तान नाराज है
सेमीफायनल से किया बरखास्त
अब इंडिया की बारी है

विराट तो कप्तान है
चर्चे धोनी के चारो ओर है
जीती तो सेमीफाइनल है
बाकी सब देश हम पर निर्भर है

अब बांग्लादेश की बारी है
पोता दादा की सवारी है
जीत का फैसला हो गया है
ट्रॉफी सिर्फ हिंदुस्तान कि है...





I am Proud to be an Indian


India ! 🇮🇳 ! India

Sunday, June 30, 2019

सुना है

सुना है

मुझसे क्या पूछते हो?
सुना है आप चेहरा पढ़ते हो
मेरी आंखो को तेरी जरूरत है
तेरे सिवा दुनिया जानती है...

मुझसे क्या पूछते हो
सुना है आप दिल की सुनते हो
मेरे लबों पे तेरा ज़िक्र होता है
मुझे छोड़कर आप सबको सुनते हो..

मुझसे क्या पूछते हो
सुना है आप फिक्र सबकी करते हो
मुझे दर्द देकर
हाल ए दिल सबका पूछते हो...


I Need You😊






Friday, June 28, 2019

My Behavior

ऐसा ही हू मै
😊
बाते तुम करो प्यारी 
या करो मेरी बुराई
दोस्ती हो तुमसे 
तो कर दो मेरी पिटाई
बुरा नहीं लगेगा कभी

तुम्हारी आदते है अच्छी 
तुम्हारी दोस्ती है सच्ची
नजरअंदाज ना करना मुझे कभी
तुम्हारे बातो से ज्यादा
तुम्हारी हरकते लगेगी बुरी

छोड़ दुगा तुम्हे
गैर समझकर
मुडकर ना देखुगा 
कभी अपना समझकर

ऐसा ही हू मै
निभाऊंगा रिश्ता जहां समझ के
छोड़ दूगा तुम्हे, मै बुरा हू समझकर
चला जाऊंगा दुनिया से तुम्हारे
भुला देना मुझे बुरा ख्वाब समझ के..




My Attitude😊



Doesn't matter who is with me..
I am always 



Thursday, June 27, 2019

Religion

🙏Justice😌
तबरेज अंसारी

जय श्री राम नाम पावन है
कुछ लोगों ने किया घिनौना काम है
आतंकवाद से कम नहीं है वे लोग
जिन्होंने नाम राम का लेके
किया बड़ा पाप है...

ना कोई हिन्दू , ना कोई मुस्लिम
नहीं है कोई धर्म इस जहां में
हिंद है हम, हिंदुस्तान हमारा है
जय श्री राम एक अहंकार है
मेरा भारत महान
यही विश्व नारा है...

झुक गया है सिर
झारखंड में हुआ ये कांड है,
बंदी बनाया तबरेज को,
लगवाया जय श्री राम का नारा है,
ना राम देश का है
ना घर रहीम का
देश है हिंदुस्तान,
हिंदुस्तान हमारा है.....

विश्व लेता है नाम हमारा
घर में मचा शोर है
आपस में लड़ रहे है हम
जातिवाद का प्रचार है.

आज मुस्लिम है, कल हिन्दू होगा
तबरेज के बाद लक्ष्मण होगा
राजनीति का खेल है भाईयो
वरना ये देश भाईचारे का प्रतीक है....



✊We are Indian🇮🇳
😌Stop Racism😌







Wednesday, June 26, 2019

साथ मेरे

साथ मेरे


खुश था मै हर वक़्त
खुशी थी साथ मेरे
ठहरी ना ज्यादा देर लबो पे मेरे
ग़म किं क्या औकात
जो रहेगा हरपल मेरे साथ...

समय गुजर जाता है
गुजर जाता है जमाना
गुरूर था जिस इश्क पे
छोड़ गया मुझे अकेला
ग़म की क्या औकात
जो रहेगा हरपल मेरे साथ...

अरसो बाद गुजरेगी सामने से मेरे
नजर अंदाज करेगे हम भी
हमे देखकर तू मुस्कुराएगी
हसी ना आएगी होठों पे मेरे,
ग़म की क्या औकात
जो रहेगा हरपल मेरे साथ...


Nothing is permanent in the Life😊

Sunday, June 23, 2019

लफ्ज़


मेरी बाते

ये जो मेरी बाते है
तेरे लिए होती है
तुझपे लिखी हुई कविता
तुझसे भी प्यारी होती है


चाहे मुस्कान हो तेरी 
या हो बिखरे तेरे बाल
ना मिला कोई तुझ सा
जिंदगी हो गई नाराज


मै खुद का रहा नहीं
लफ्ज़ भी तेरे  हो गए
तू ना रही जिंदगी में मेरे
मेरे अल्फ़ाज़ कुर्बान तुझपे हो गए


ना एमजी तेरा है
ना एनजी मेरा है
शब्दों का खेल है मेरी सोनी
मेरी सुबह भी तू ही शाम है
( एमजी = Morning Good MG,
   एनजी = Night GOOD NG )


दुआ हरपल तेरे सलामती की करुगा
तू ना रही साथ,याद हरपल करूगा
दिल ए तम्मना है तुझसे
खुश रहे तू हर दम
होकर जुदा मुझसे...



Love is not depend on your Distance, its depend only on your Feeling 😊♥️




Saturday, June 22, 2019

Walking About Success


पैदल

सबक मिला कुछ ऐसा जिंदगी का
सलीका बदल गया जिंदगी जीने का
पहले उड़ता था सफ़र तय करने लिए
आज पैदल चल रहा है मंजिल पाने लिए...

समय लगेगा समय जरूर आएगा
सफ़र चूना है हमसफ़र भी मिलेगा
राही बहुत मिले दुनिया में
अब समय तुझसे मिलने का...

राहो में बिछे है काटे
फसाना है जिंदगी का
फलसफा है मंजिल का
जुनून है जिंदगी का...




Life race is always walk like Tortoise; because, it faces all situations of Success & making your base very strong about Success 😊


Friday, June 21, 2019

बारिश

Barish...🌦️♥️

रोना है मगर रो नहीं सकता
बारिश के पानी में आंसू छुपा नहीं सकता
अब ऐसा मंजर रहा नहीं हैं जीवन में
जिसे देख दिल मुस्कुरा सकता....

बारिश का पानी किसानों के लिए
आंखो के आशू तेरे लिए
दिल ही तो है जो बेकरार करता है
वरना ये दिल ना रोए किसी के लिए...

बारिश और आसुओं का एक अजब सा रिश्ता है
मिट्ठी की खुशबू और तेरी याद एक सादगी है
तू ...तू तो चली जाएगी
मिट्ठी की खुशबू तेरी याद दिल में रह जाएगी...


"Happy Rainy Season"



Wednesday, June 19, 2019

Wall of Marble🗽

संगमरमर

         यह कविता व्यक्ति के जीवनशैली पे निर्धारित है. जैसे कि, स्वभाव, आचरविचार पर...

पता है मुझे की
कोई किसी के लिए
रेत की दीवार नहीं बन सकता...
आप तो संगमरमर हो....
कोयले के खदान में भी
सफेद ही मिलोगे...

इंसान की फितरत भी
संगमरमर, कोयले सा है
बाहरी पहनावा बदलते है
संगमरमर की तरह
अंतरात्मा होता है उनका
कोयले की तरह...

होठो पे मुस्कान
संगमरमर सा लाते है
जुबां कड़वी ही होती है
कोयले के जैसी...
गिरगिट तो जानवर है
असली रंग इंसान बदलता है...




Happy Rakshabandhan Tai

 जगाचं ठाऊक नाही पण  मला मोठा आधार आहे. पाठिंबा नको कुणा दुसऱ्याच... पाठीशी मोठ्या बहिणींचा हाथ आहे.. ताई म्हणुनी कुटुंबात जन्माला अस्सल ते ...