Thursday, August 11, 2022

Happy Rakshabandhan Tai

 जगाचं ठाऊक नाही पण

 मला मोठा आधार आहे.

पाठिंबा नको कुणा दुसऱ्याच...

पाठीशी मोठ्या बहिणींचा हाथ आहे..


ताई म्हणुनी कुटुंबात जन्माला

अस्सल ते लक्ष्मी म्हणून प्रवेश केलंय..

ताईच्या प्रेमाचा नाद कुळा..

आम्ही मोठे कधी झालोच नाही...


आई बाबांची कीर्ती

ताई आमची माई..

देवाचं जानोकुठल नशीब पावल..

ती ताई आमची दुसरी आई ठरली ..





Happy Rakshabandhan Tai 


Saturday, May 7, 2022

छुट्टी

 छुट्टी


खुदा का करिश्मा कहूं

या कहूं मैं कुदरत कहर....

मां को जन्म देकर चमत्कार अच्छा किया

फिर क्यों उसे छुट्टी न देकर जुल्म है तूने किया...


खुदा भी खुद हैरान है

खुदा ने मां को जन्म दिया 

जुल्म देकर मां को ...

एक प्यारा सा आशियाना मां के दिल में बनाया ...


मां खुदा की बच्ची है ..,

या खुदा मां का वारिश है...

दोनो जुदा है एक दूसरे से लेकिन

फिर भी एक एहसास जिंदा है...


मां तू सच में खुदा का बहुत बड़ा करिश्मा है

मां तुझसे बेहतर ना कोई है..,ना कोई खुदा बड़ा है..


हसी चेहरे की कभी कम न होती...

परेशानियों में भी हरदम मुस्कुराती है रहती...

छुपाती है अपना हर दर्द बच्चो से...

बच्चो के आंखों में आसूं कभी देख नही पाती...


अपने ख्वाहिशों को दबाए है रखती...

बच्चो के सपनो को पूरा है करती...,

देखकर बच्चो की कामयाबी...

अपने सपनो को बड़े नादानी से है भूल जाती...


जालिम तो न होगा मेरा खुदा..

जमाने के भीड़ में खुदा भी गुमशुदा होगा...

हाल देखने आया होगा अपने बेटी का 

( सभी मां का,)

मां बच्चो का प्यार देखकर ...

खुदा भी ऊपर जाना भूल गया होगा...




"Mother's Never Off Duty"

☺️






Thursday, March 24, 2022

Gulam

गुलाम  

 इंसान भी एक अजीब माती का पुतला है

जमाने के लिए आज़ाद परिंदा है...

भीतर से वक्त , हालात और जज़्बात का गुलाम है..


कभी वक्त ने हराया , 

कभी हालातो ने है रुलाया, 

जज्बातों से बंदी बेड़ियों ने ...

हर बार इंसान को गुलाम है बनाया .....


वक्त रहते हुए हालात ना समझे

हालात समझते समझते वक्त निकाल गए..

जज्बातों के बेडी में ऐसे जकड़ा इंसान 

मुझसे अपने रूठे, पराए रूठकर दूर निकाल गए...


हालात


Thursday, March 17, 2022

उम्र

 उम्र छोटी है या हो बड़ी 

तजुर्बे से जीनी चाहिए..

किस्सा अलग , कहानी अलग सबके जिंदगी का,

कुछ लोग अंको से मेरे जिंदगी की उम्र नापते है..,


अंक महज एक उम्र नापती है..,

असल में जिन्दगी तजुर्बे से जी जाती...,

उम्र के अंको से जीना छोड़कर

दुनिया के साथ जीना सीखो..,

मुश्किलों में उम्र नहीं ...,

आपके तजुर्बे ही हौसले बड़ाती हैं...




Friday, January 28, 2022

दस्तखत

 दस्तावेज जिन्दगी के


जिंदगी भी होशियार थी 

वक्त के खेल में..

 मै गवार था साहब....

मेरा इस्तमाल बड़ी बखूबी किया....


मेरी जिंदगी में नया कारवा आया था...

सुख दुख का तबादला हुआ था..

दस्तखत करता गया हर पन्ने पर....साहब

जिंदगी के खेल में थोड़ा कच्चा था

जिसमे जिम्मेदारियों का बोझ ज्यादा

दुखो का पहाड़ बहुत बड़ा था...




You are never understand before Feeling






Monday, November 8, 2021

मंजिल

 नाप लेता ही हर एक दूरी

जो मुझे दूर लगती है..

शुरू करते ही खत्म हो जाए सफर मेरा

मंजिल भी सर झुकाती है।...



..https://www.google.com/search?q=blush-photography-nagpur&oq=blush&aqs=chrome.1.69i57j69i59l2j0i433i512j69i61.1690j0j9&client=ms-android-oppo-rev1&sourceid=chrome-mobile&ie=UTF-8





Friday, April 16, 2021

सफर

 सफर


जिंदगी की सच्चाई बता रहा हु

तुम्हे मै अपनी कहानी बता रहा हु..,


राहों में मिले हो मुझे

जैसे मेरे हमसफर हो,

मेरी मंजिल तो मौत है,

फिर क्यों जिंदगी से मोहब्बत है...


सुनो, तुम्हे जिंदगी से रूबरू कर रहा हूं

मंजिल पे पहुंचने के लिए

साथी नहीं; तुम अकेले ही काफी हो...


सफर जिंदगी का है

लेकिन

मंजिल तुम्हारी मौत है...,

गले लगाओ इसे 

यही तुम्हारे जिंदगी का आखिरी पहलू हैं...


तुम थे, तुम हो, तुम ही रहोगे...,

जिंदगी के सफर में मिले हुए साथी

एक दिन तुम्हे भूल ही जाएंगे...,

मौत हसीन है मेरे यारो...

जब भी याद आएगी साथियों को

हर पल चेहरे पे प्यारी हसी...

आंखो में एक नमी दे जाएगी...


मौत तो एक सच्चाई है

दिलासा तो जिंदगी का सफर देता है...

दो दिन है ; दो रातें है...,

एक दिन सबको पंछी बनके उड़ जाना है..




Life Journey



https://www.yourquote.in/dinesh-chhapekar-bas6e/quotes/maut-ek-sccaaii-hai-dilaasaa-jindgii-kaa-sphr-detaa-hai-do-b4azxc


Wednesday, December 23, 2020

Butterfly

 Butterfly


तुम्हारी यादों पे जमी धूल

साफ कैसे में करू...

समय रफ्तार से भाग रहा है...,

तुम्हारी यादों पे आकर क्यों मै रुक जाऊं...


मोहब्बत है अब भी तुझे से

या दिल को तसल्ली दे रहा हूं...

यादों के सहारे जीना नहीं आता मुझे...

फिर क्यों तेरे यादों पे आकर खो जाता हूं...


वाकिफ है ए दिल मेरा

तुम जा चुके हो दिल की दुनिया से

फिर भी

गुम हो जाता हूं तुम्हारी यादों में

जैसे तुम अभी भी साथ हो मेरे...


मुश्किल है इस दिल को समझना

दिमाग की बाते नहीं है मानता

सर्द रातों में , तेरी यादों में बैठा हूं...,

सत्रंज का खेल मुझे नहीं है आता...!



 

❤️





Sunday, September 27, 2020

Relationship

 रिश्ता


फासले मिलो के हो...

दिल के रिश्तों के नहीं...

रिश्ता चाहे जैसा हो...

उन रिश्तों को कभी छोड़ना नहीं...


रिश्तों में दूरियां मिलो से नहीं...,

दिल के बदल जाने से आते है...

दिल में एहसास रिश्तों का हो तो...

मिलो के फासले भी नजदीक लगते है...


दुनिया में रिश्तों की कमी नहीं.. दोस्तों

रिश्तों में दुनिया की कमी है...,

दुनिया बहुत छोटी सी है ...मेरे यारो

रिश्ते साथ हो तो जिंदगी हसीन होती है..



Life journey is beautiful ❣️ with great Relationship ❤️😊





Saturday, September 19, 2020

बर्ताव

 बर्ताव बुरा है मेरा

क्षमा आपसे सभी से चाहता हू

सुकून मुझे जिस कार्य से मिले

उसके अलावा ना मै कुछ सोचता हू...


बाते कड़वी है 

पर जहर कभी न बनती है...


सबक दुनिया से लेकर 

सीख रहा हू अंदाज़ में जीने का

क्या फर्क है मुझमें और जमाने में...

मै बाते कड़वी करके बुरा बनता हू...

लोग बाते उछालकर अच्छा बनते है...





Life


Tuesday, September 8, 2020

Best Friend Birthday

 नदियों से मिलने के पहले..

समन्दर देखने की ख्वाहिश थी....,

दोस्ती करने से पहले...

दुनिया देखने की ख्वाहिश थी...,


मैंने समन्दर का मोह ठुकरा दिया...

नदी का मीठा पानी चखकर...,

दुनिया में दोस्ती नहीं...

दोस्ती में दुनिया होती है...

यह सबक तुझसे मिलकर सीख गया...



Happy Birthday Mere Bhai 🎈🎂🎉❤️



Life is beautiful with Great Relationship 💝...

Saturday, September 5, 2020

Happy Teacher's Day

 अच्छा विद्यार्थी देश का नाम रोशन करेगा 

सफलता के पीछे गुरु का नाम अव्वल आएगा...


विद्या ग्रहण सब करते है

विद्या पाचन योग्य गुरु बनाता है...


विद्यार्थी केवल एक प्रसारण केंद्र है...

जीवन के असली आधार गुरु ही है...


गुरु बिना विद्यार्थी का मोल नहीं...

करे घमंड जो अपने विद्या का...

उसका कोई गुरु नहीं....

 

Happy Teacher's Day





Monday, August 31, 2020

पहचान

 मेरे कदम जिस राह पे भी हो

मंजिल आप ही रहोगी

धड़कने धीमी हो सकती है

सांसों की आहट तुम तक पहुंचती रहेगी...


नशा इंतजार का के रहे

तो मोहब्बत में  हो आप जनाब...

इश्क़ सच्चा किए होते तो

हर वक़्त नशे में मिलते ...


नशे में दर्द कम होता

दर्द में तकलीफ होती है...

तकलीफ में आपको याद करे...,

ये मेरे इश्क़ की पहचान नहीं है



My love is not waiting for someone




Friday, August 28, 2020

Feeling

 तू मेरी मोहब्बत है


तेरे ना होने से

जिंदगी रुख सी हो गई...

तुझे देखा नहीं मगर

तुझसे मोहब्बत बेइंतेहा हो गई हैं....


तेरे काले घुंघराले बालों में

मै अपना हर एक पल गुजारू...

तू हक दे मुझे तो...

जिंदगी का हर लम्हा तुझ संग बिताऊ...


लफ्ज़ तुम्हारे कानों में गूंज रहे हैं

जो शरारती नैनो मुझसे कहा..

इकरार - ए - मोहब्बत कर दो ना...

रूह तुम्हारी मेरे रूह से एक कर दो ना...




Waiting for someone Special ☺️ 






Thursday, August 27, 2020

Glazier

 


Shishagar


मैंने कहा शीशागार से

लगता मोहब्बत सच्ची थी आपकी,

बड़ी हिफाजत से शीशा जोड़ते हो....


मोहब्बत अधूरी रह गई

या सितमगर जुल्म कर है...

क्या उन्होंने अपना समय गुजारा

या आपको बाजार में तन्हा छोड़ गई...


आप शीशगार हो लेकिन 

हो सच्चे आशिक़...,

उम्र गुजर रही है आपकी ..,और

दिल के टुकड़े ढूंढ रहे हो शीशे में....



जो शिशागर कांच को इतनी हिफाजत से 

बनता है...

उसने मोहब्बत कितनी मासूमियत से

निभाई होगी..😌



हो सकता है ढूंढ रहा हो 
टुकड़े दिल के...
किसी शीशे के टुकड़ों में..

Wednesday, August 5, 2020

Shree Ram Mandir भूमिपूजन

                 सम्पूर्ण भारतवर्ष में श्री राम मंदिर के भूमिपूजन के शुभ अवसर पे जश्न मनाया जा रहा है...

भगवा में लहराऊ
या में में शोक मनाऊ...
राम को मैंने हमने देखा नहीं...,
डॉक्टरों को पहचाना नहीं...
इफाजत जो है जनता की करते...
मंदिरों में मुश्किलों में ताले क्यों लग जाते...

हिन्दू हूं मै...
हिंदुत्व है मेरी पहचान...
मंदिर की क्या है जरूरत
अस्पतालों का है बुरा हाल....

जहा लोगो का है बुरा हाल...
अयोध्या में आप जश्न माना रहे हो...
इकनॉमिक के नाम से
गरीबों को लूट खा रहे हो..

 

             🚩जय श्री राम 🚩


 

                 🚩 भगवा रंग🚩

 

Saturday, August 1, 2020

Eid Mubarak

आज उसका ख्याल 
इस तरह दिल में आया...,
दावत में बिरयानी....,
होठो पे उसका नाम आया...

ईद मुबारक हो तुम्हे...
जिन्हे में गले लगा ना सकूं...,
क्या आप भी अब मांस खाते हो..
जो जानवर के कुर्बानी में अपनी खुशी बताते हो...

Love Behind society


Eid Mubarak to All ❣️ 

Sunday, July 19, 2020

कुछ बातें

लबों पे तेरा ज़िक्र
दिल में तेरा नाम है....,
बारिश अब तुझ जैसे लगती है...,
ए - भोले बारिश तेरी मेहरबानी...

ना तो चांद का दीदार है
ना ही तुझ संग वास्ता...
फिर भी ख़यालो में है तू...
भूल चुका हूं मै...
क्या था तेरा मेरा रिश्ता....

सिगरेट और हुस्न का नशा
एक जैसा है...,
सिगरेट जिस्म में उतरकर जलाता है
हुस्न दिल में उतरकर..


Late night with Beauty's Dream ♥️


Wednesday, July 1, 2020

Happy Rain

Happy mansoon
शुक्रिया बारिश का करू
या सजदा तेरे प्यार का..,
याद आती है जब भी तेरी ,
दिल को मिल जाती है खुशी....।

बारिश ना पसंद है मुझे
पर तेरी हर खुशी को चाहा है...
तुझे बारिश पसंद है ...,
मुझे बारिश की बूंदे तेरे लबों पे....।

तू रहे या ना रहे
बारिश में भीग जाता हू...,
तू नहीं है अब साथ,
तेरे यादों के साथ रंग जाता हू...

लबों पे तेरा ज़िक्र
दिल में तेरा नाम है....,
बारिश अब तुझ जैसे लगती है...,
ए - बारिश तेरी मेहरबानी...


Monday, June 22, 2020

आशियाना

यादों पे जमी धूल ही तो मीठा रहा हूं
वरना मोहब्बत थी तुझसे
कब का भूल गया होता..

ये तेरी यादे ही तो है..
जिस महखाने में हम जिंदा...
वरना, आशियाना कब का बिखर चुका होता..

यादों के महखाने में
इश्क़ का आशियाना अब भी रहता है..
बस तुम जुदा हुए हो...


My life Story



Happy Rakshabandhan Tai

 जगाचं ठाऊक नाही पण  मला मोठा आधार आहे. पाठिंबा नको कुणा दुसऱ्याच... पाठीशी मोठ्या बहिणींचा हाथ आहे.. ताई म्हणुनी कुटुंबात जन्माला अस्सल ते ...