Friday, October 4, 2019

तकलीफ़

तकलीफ़

चलो अच्छा है इस इंतजार में
तकलीफ़ तो कम होगी
याद तो आओगे
बेचैनी कम होगी...

तेरा शहर अलग है लेकिन
मेरी मंजिल तू है
तेरी राते उसके बाहों में गुजरती है
पर तेरी यादें मेरे तकिए के नीचे सोती है..

एहसास नहीं है तुझको
कितना रोता हूं याद में तेरी
रात छोटी लगती है
आसुओं की बौछार में
बहती रहती है ये आंखे मेरी
न जाने कब से समाए रखे थे आसू

तकलीफ़ होती है मुझे
हाल ए दिल बयाह करके
मेरे कविताओं का क्या कसूर
जिसमे इश्क़ के दास्तां हमारी और
जुदाई ए गुम मेरी
बायाह करता है....


Love is Definition of War, Feelings, Emotions,etc



Wednesday, October 2, 2019

Traffic Signal

Traffic Signal🚦

Life is traffic signal
Everyone waited for crossed signal
Like do hard work for success

Red light is stop point
Like danger zone n
check your patience
Don't be scared
It will be goes with time
Comes best time of life

Orange light is motivate you
Do hard work ,your success preparing
Will be come just wait sometime

Green light is inspired you
How much time took to get success
See success n ready for next Race



Hard Work Success 💪


Sunday, September 22, 2019

तुम मोहब्बत हो

कुछ नहीं बदला जिंदगी में
तुम्हारा शहर बदला लेकिन
तुम जो कल थे
हमारे लिए आज भी वो ही रह गए

कैसे बदल देते
अपनी भावनाएं तुम्हारे लिए
तुमसे मोहब्बत है,
जुनून हम बाजार में बेचकर आते है..,

बेशक तूम ना मिले लेकिन
तेरे इश्क़ के किस्से दिल में समा रखे है


Love is Feeling 
Not





Saturday, September 21, 2019

Words of Lion

Words of Lion

पहाड़ों से ही नहीं
चट्टानों से भी लड़ेंगे
बारिश ही क्या
आंधी तूफान में भी जीतेगे
हौसला ना हारना कभी ए बंदे
वरना कुत्ते भी भोक कर जायेंगे...

पहाड़ मुसीबत नहीं बनेंगे जीवन में
छोटे कंक्कड़ो से संभलना है तुझे
रुकावटें तू चुटकी में पार कर लेगा बंदे
श्मशान में तेरे अपने ही लेकर जायेंगे
परखना तुझे है कौनसा हीरा सच्चा
कौन तेरा अपना है..


Tuesday, September 17, 2019

Book of Love

क्या तू वहीं है
जिसे मैंने इत्मीनान से पढ़ा था
कहीं तू बदल तो ना गई
वक़्त के साथ....

तेरे जिस्म को पढनेवाले बहुत से मिलेंगे
जिस दिन रूह पढ़नेवाला मिलेगा
तुझसे जुदा होने का गम नहीं रहेगा...

बहुत उलझे हुए लगते हो
क्या कोई तकलीफ़ है..,
दोबारा मिले उसी मोड़ पर
जहां जिंदगी आपकी सुलझा सकु...



Sunday, September 8, 2019

Best Friend

दोस्ती की क्या मिशाल दू
इतने प्यारे अल्फ़ाज़ नहीं मेरे पास
लेकिन कहूंगा कुछ लफ्ज़ उसे
दोस्त नहीं जिगरी यार है तू मेरा
बजाऊंगा डी जे शहर को बताऊंगा
मुबारक हो तुझे जन्मदिन मेरे यारा...

जश्न नहीं, तू खुश चाहिए,
दोस्त है बहुत से, यारी तेरी चाहिए...,
तू है मेरा यार,
यारी में जिंदगी होनी चाहिए...

यार है हम दोनों खास♥️


FriEndShip♥️

Tuesday, September 3, 2019

तेरा मैसेज

तेरा मैसेज एक अनहोनी थी
शाम का समय साथ चाय की प्याली थी
था लिखा मैसेज में सॉरी
यह बात है बरसो पुरानी..

तेरा आना मंजूर था
तेरा गुस्सा जायस
सॉरी लव यू का खेल इश्क़ का
रूठना मनाना चाहते है हम

मै झूठा, दिल तेरा सच्चा था
खामोशी थी जुबा पे
नजरो की बाते हुई तुझसे
क्या यही हमारी मोहब्बत है..



Friday, August 30, 2019

Drugs


उम्र ही क्या थी हमारी
जो इतने नशे कर बैठे
नशा दारू या मदिरा का होता
तो आदत भी छोड़ देते
नशा तेरे इश्क़ का चढ़ा है
वरना कोई बुरी आदतों का शौक नहीं है मुझे...

धूम्रपान का पता नहीं
इश्क़ तेरा जानलेवा है
तुझे ना सोचू तो
मौत से बुरा हाल होता है...

सुबह उठू रात को सो जाऊं
दिन के ख्यालों में
रात के सपनों में
तेरी ही याद आए...



Love is like Drugs♥️


Sunday, August 18, 2019

अनुभव

तजुर्बा

तज़ुर्बे ने खामोश रहना सीख दिया
ज्यादा बोलने से इज्जत नहीं करते लोग...

हर समय समय पर उपलब्ध रहना
लोग आपको नकारा समझते है...

कड़वी बाते दिल दूखाती है पर राय सच्ची देते हैं
मीठी बाते जहर होती लोग हसकर पी लेते है...

रिश्तों में मीठास नजदीकी और एकता से आती है
साथ रहना या दूर चले जाना मायने नहीं रखती..

किसी की नफ़रत को गुस्से से नहीं प्यार से सहलाये
नफ़रत उसकी है लेकिन रिश्ता तुम्हारा है...


Saturday, August 17, 2019

हमसफ़र

प्यार से शुरू करे
उस अजनबी हमसफ़र की दास्ता
अनजान थे जिस अजनबी से
ओ सुबह की सोच, रात का ख्याल है

ये सफ़र अनजान था
 तुमसे मिलने के पहले
तुमने सफ़र को पहचान दी
मुझे साथी चुन के....

साथ तुम्हारे सफ़र नजदीक हो गया
समय कटा इस तरह
जैसे सुबह का भुला
शाम को घर लौट आया...


अनजान सफ़र में मिला हुआ अजनबी हमसफ़र कुछ मीठी यादे दे जाता है...😊♥️


Tuesday, August 13, 2019

2019 Independence Day

आज़ादी मिल गई अंग्रेजो से
क्या देश सच में आज़ाद हुआ है

बंधे है पुराने रिवाजों से लोग
स्त्री आज भी गुलाम है मर्दों के
कभी भ्रूण हत्या से जखड़ती
या कभी बलात्कार का शिकार होती है..
क्या स्त्री सच में आज़ाद हुई है...

गगन छूने का जज्बा रखते है स्त्री
फिर भी समाज उन्हें ठुकराता है...
मर्दों ने क्या गुल खिलाया
जो समाज उन्हें गले लगाता है....
सांस लेने का अधिकार नहीं उन्हें
फिर भी देश आज़ाद कहलाता है

स्त्री गुलाम है समाज के रिवाजों में
नजर झुकाए चलती है..
रहन सहन बदल जाए जीवन का
समाज उन्हें धुतकार्ती है....
क्या स्त्री सच में आज़ाद हुई है..


Women's Protection is our First Priority🙏


Happy Rakshabandhan Tai

 जगाचं ठाऊक नाही पण  मला मोठा आधार आहे. पाठिंबा नको कुणा दुसऱ्याच... पाठीशी मोठ्या बहिणींचा हाथ आहे.. ताई म्हणुनी कुटुंबात जन्माला अस्सल ते ...