Monday, December 9, 2019

Tu na aati jindagi mein

काश तू ना आती जिंदगी में मेरे
चेहरे की हसी बनावट ना होती..
जिंदगी में खुशी , और बस उम्मीद होती..

काश तू ना आती जिंदगी में मेरे
मायूसी ना छाई होती सपनों में मेरे
हर लम्हा सुहाना, ख्वाब रंगीन होते..

काश तू ना आती जिंदगी में मेरे
बेखबर था मै जिस उदासी से
जिंदगी में उदासी की जगह ना होती..

काश तू ना आती जिंदगी में मेरे
मोहब्बत ना होती कभी किसी से


Ab wapas na aana jindagi me...


Sunday, December 1, 2019

Ocean of Love

इश्क़ का समंदर

Ishq ki samndar me
Samndar ki gahrai bhul gaye
Aapko paane ki chah me
Hum dunia ko buul gaye
Tum to chli gayi
Kisi aur ki ungli thamkar
Hum chorahe pe hai khade
Ek majak bankar...

Kisi aur ki ungli thamna tha to
Kyo pakda tha hath mera...
Humne aapke majak ko bhi
Dil ki kitab me...
Gulab ki tarah chhipaye rakha tha...


Love is Ocean
But
Long distance is
Deepness of Ocean


Friday, November 29, 2019

Words Power

ये मेरी शब्दों की दुनिया है  यारो
क्यों शब्दों का अर्थ ढूंढ़ते हो
क्यों अपने मखमल की जिंदगी उजाड़ना चाहते हो
तुम्हारी जिंदगी बिखर जाएगी..
इन्हें सिर्फ शब्द ही रहने दो यारो
वरना तुम्हे तुम्हारी मोहब्बत याद आ जाएगी...

ये सिर्फ शब्द नहीं है
जिसे आप कविता समझकर पढ़ जाओ..,
मोहब्बत है मेरी..,
जिससे की है, ओ अनजान है...
और सारे जहां में खबर है कि
हम आपके दीवाने है...

जी हा हम आपके दीवाने तो है , आवारा नहीं
तुम्हे हमारा मोह नहीं, और हमें जिस्म का
सौदागर है हम इश्क़ के
चाहने से नहीं मिलेगे
बंजारे है हम इश्क़ के
इश्क़ के बाजार में ही मिलेंगे...





Friday, November 22, 2019

Social Justice

जाति न्याय

त्याचा लढा स्वतःशी वा स्वतःसाठी नव्हता
समाजाच्या अन्यायावर, सिद्धंतासाठी केला
देशात स्वातंत्र्याचा लढा चालू होता
फक्त हाच क्रांतिकारक समाजात
जाति न्यायासाठी, लोकांच्या हितासाठी
एकता, बंधुत्वसाठी लढू लागला...

त्याने न्याय दिला समाजाला
दलीतच नाही तर सर्व धर्माला
केला गेला अपमान विद्धेच्या मंदिरात
आज शिल्पकार म्हणून जग प्रसिद्ध झाला


शिका, संघटित व्हा, संघर्ष करा


Tuesday, November 19, 2019

शिक्षा

Educational Fight

अपमान झाला म्हणून तो थांबला नाही
वर्गात नाही तर दारात बसला
जिद होती मनात शिक्षेची
कंदील खाली बसून अभ्यास केला...

हातात पेन घेतला शिक्षेसाठी
मनात चळवळ चालू जग बदलण्याची
भान नव्हत त्याला स्वतचं
पण विचार केला त्यांनी समाजाचं

आपल्यासोबत झालं ते दुसऱ्याला भोगू द्यायचं नाही
तुच्छ जाति म्हणून शिक्षेपासून वंचित राहू द्याच नाही
केला त्याने संघर्ष समाजासाठी
आज समाज शिक्षित आहे फक्त
बाबा तुमचं नाव स्वाभिमानाने घेण्यासाठी ....

शिका,संघटित व्हा, संघर्ष करा,
हाच तुमचं थोर वाक्य...
समाजाने उशिषी जपलं...

if he think that what people think about me then he had never wrote constitution


Monday, November 18, 2019

मेरी रात नहीं होती

मेरी रात नहीं होती..

ओ सोया है मगर
हमे नींद नहीं आती
उसके पलके झपके बगैर
मेरी रात नहीं होती....

ठंडी हवाओं से कैसे उलझू
मुझे तेरी याद है दिलाती..
ये हवाओं है सिर्फ तेरा एहसास है दिलाती...
मगर तुझसे मेरी बात नहीं होती...

बरसती है ये ठंडी ओस सर्ड रातो में
तेरे होने का एहसास है दिलाती...
सभी मौसम देखा हूं मैंने जिंदगी में
सिर्फ तू ही है जो मेरे साथ नहीं होती...


♥️😊♥️


Monday, November 11, 2019

मुलाक़ात नहीं होती

मुलाक़ात नहीं होती...

नजरें झुक जाते है
दिल की धड़कन बड़ जाती हैं
अच्छा लगता है आपको देखकर
चेहरे पे प्यारी सी हसी है आ जाती...,

आपकी हसी दर्द में
दवा से कम नहीं होती...
आपकी यादे हजारों में भी
कभी कम नहीं होती...,
तन्हाई में ढूंढ लेता हूं तुम्हे अक्सर..
हकीकत में कभी मुलाक़ात नहीं होती...


पास तो हो मगर बात नही होती..
तेरे बातो में है खुशी..
और ज्यादा खुशी सबको नहीं मिलती...


Thursday, November 7, 2019

नसीहत

 आदत

तेरे साथ जीने की तमन्ना
अब मेरी भी नहीं है..
अपने बातो में तेरा ज़िक्र करना
अब मुझे भी नहीं आता...

जा चुकी हो जिंदगी से
लौटकर ना आना कभी
जाते हुए को रोकना
लौटकर आए हुए को अपनाना
अब मेरी आदत नहीं है..

तेरे जाने के बाद
बुरी आदत सी हो गई
लोगो को बखूबी से परखना
मेरी जरूरत, दुनिया के लिए नसियत बन गई..



Monday, November 4, 2019

सोच

तस्वीर

बिना सोचे एक पल भी ना रह सकता हूं
बिना मिले मै ना जी सकता हूं..
तुझसे मोहब्बत है इस कदर
तुझे देखकर दिल की बात जुबां पे ला सकता हूं..

तु... मुझे देखकर..., हाल ए दिल समझेगी...
पर सिर्फ तेरी आवाज़ सुनकर
तेरा हाल ए दिल
अपने पन्नो में उतार सकता हूं...
फिर भी तुम मुझे कहते हो....
हमे मोहब्बत नहीं है तुझसे...

तेरी आवाज़ से तेरी तस्वीर बन सकता ही
तस्वीर को किताबों में उतर सकता हूं...
पर उस किताब को कैसे पूरा करू
जिसे चाहा तो दिल से था, लेकिन पन्ने अधूरे हो..
बिखरे हुए सपनों की तरह,
तुम भी जिंदगी से जा चुके हो...


 ♥️


Sunday, November 3, 2019

मुझे जीना है

मुझे जीना है...

नहीं देखना है गाड़ी के शीशे में
जिसमे तुम्हारे अलावा सब नजर आते है
आदत सी हो गई थी तेरी
हर लडकी के चेहरे में तेरी सूरत नज़र आती है...

पीछे छूटे हुए रास्ते नहीं
निशान कदमों के देखना है
अब जिंदगी में कोनसी, कैसी लड़की आएगी
ये खुदा ही जाने...
गुजरे हुए कल,तेरे यादों के साथ मुझे जीना है...

मुझे जीना है अपनी जिंदगी
एक मोहब्बत के लिए,
मोहब्बत की राह पर...,
आप ढूंढ लेना मुझे अपने आसपास
या अपने दिल के भीतर
मिलूंगा तुझे हरदम उसी मोड़ पर...,
जहा गई थी तू मुझे तन्हा छोड़कर...



When someone leave you with some reason That's not mean she want break up..she is under pressure love of parent..
Please understand her emotions...♥️
Don't hurts her


Friday, November 1, 2019

शरारत

शरारत जिंदगी ने की
खुद से जुदा होकर
मोहब्बत तुझसे की...
क्या यही खता है मेरी..,
वफा तुझसे करके , बेवफाई खुद से की...

चाहते है तुझे इस क़दर
जैसे चांद छिपा हो आसमां के भीतर
हम आए आपसे मिलने छत के ऊपर...

ना लोगो का है डर..,
ना समाज की है परवाह..
मोहब्बत तुझसे की है जानेमन
और तुम ही हो मेरी शायरा..

शायर की शायरी कभी खत्म नहीं होती
कभी शायारा किसी शायर की नहीं होती...
सिर्फ ख्वाबो में होती है शायर की प्यारी शायरा
हमे हकीकत में जीने की आदत नहीं होती...


Incomplete Love is alway Great Relationship..


Love ♥️


Happy Rakshabandhan Tai

 जगाचं ठाऊक नाही पण  मला मोठा आधार आहे. पाठिंबा नको कुणा दुसऱ्याच... पाठीशी मोठ्या बहिणींचा हाथ आहे.. ताई म्हणुनी कुटुंबात जन्माला अस्सल ते ...