Saturday, June 15, 2019

Father's Day ( बाबा👨‍👦♥️ )

Father's Day ( बाबा👨‍👦♥️ )

चाललोय धरून तुमचे हाथ
हाथ सोडला ना तुम्ही कधी
सुखदुःखाच्या उन्हामध्ये सुद्धा
दिली तुम्ही आम्हास प्रेमाची सावली

भीती वाटायची ना कधी की पडून जाऊन खाली
माहित होत आम्हास कि, मागे आहे अरुंद छाती
चुकाल तर शिकाल, पडाल तर उठाल
यशाची ही पहिली पायरी शिकवली होती बाबांनी

प्रेम आहे त्यांचं महान, प्रेमळ त्याचा स्वभाव
बेटा बाबा बाळा शिवाय बोलले ना ते कधी
बोलले ते नेहमी प्रेमाचे गान
बघून त्यांची प्रेमळ बोली शिकवली  मातृ भाषेचे भान
बाबा तुम्ही खरंच महान

पाखरांना पंख फुटले घेतली उंच भरारी
मुले बाळ झाली मोठी, मोठी झाली महत्वकांक्षा
छंद लागला जगाचा, छंद हा पैशाचा
दुर्लक्ष होतील आईबाबा, आईबाबा नवीन जगात

येईल वेळ असा बसलो असून दमून
आठवेल आईचं पदर, बाबांची सावली
भोगावे ते क्षण पुन्हा क्षण ते आनंदाचे
आईबाबा लाभले मला सौ भाग्य ह्या जीवनाचे...



 First step with father holding hand♥️



♥️Love you बाबूजी♥️



Father is First Identity in the World ♥️

सफ़र😊


सफर
            

                 अंधेरे में कुछ देर रहने पर यह ख्याल आया लिखा जाए कुछ जिन्दगी का फलसफा अपने मंजिल के लिए..

सफर है ये मेरा
खुद से किया है ये वादा
हू मै अभी जमी पर
हौसला रखता हु आस्मा छुने का

करना होगा त्याग
त्याग मेरे खुशियों का
मंजिल अभी बहुत दूर है साहब
सफ़र मुझे ये तय करना होगा...

कर्म ही है धर्म मेरा
कर्म ही है जन्मभूमि
बिना कर्म के फूल नहीं खिलता बंदे
ये तो सफ़र है तेरे आत्मसम्मान का..

तू चढ़ेगा पर्वत ,चढ़कर गिरेगा
गिरकर फिर उठेगा रूकना नहीं राही
संभालना हौसला अपना
यही है फलसफा जिन्दगी का

पहुंचा तू , पहुंचा अपनी मंजिल पर,
चढ़ गया तू पर्वत ,
जिस पर निर्भर तेरा आत्मसम्मान था...
ना करना कभी घमंड
घमंड अपने कामयाबी, पैसे शोहरत का,
ये सब गीनत ख़त्म हो जाएगा ...
अनगिनत हैं तेरा हौसला,
जो हरदम तेरे साथ रहेगा.....





Tuesday, June 11, 2019

नफ़रत नहीं हुई तुझसे😊♥️


नफ़रत नहीं हुई तुझसे😊♥️

नफ़रत नहीं हुई तुझसे
तुझसे मिले हुई वफा ही
खुदा का दिया हुआ
अज़ीज़ तोहफा है मेरे लिए...

तेरी वफ़ा की क्या मिशाल
जो खुद कोहिनूर हो
उससे नफ़रत करके
क्यू तौहीन मोहब्बत की करू..

अजीब तोहफा थे तुम जिंदगी का
खुदा ने भेजा हुआ नूर थे जिंदगी का
खुदा खुद हैरान था मुझे देख के
दिया कैसा तोहफा जिंदगी का...

घड़ी के काटे समय बदलता है
जिंदगी के काटे हालात बदलता है
तूने बेवफाई की ऐसे हालात में
कभी  नफ़रत नहीं हुई तुझसे



Sunday, June 9, 2019

क्या मिला मुझे?♥️😌💞


क्या मिला मुझे?
     
क्या मिला मुझे वफा तुझसे करके
बेवफा हो गई तू मुझे तन्हा छोड़ के
दिल तो हो गया था अकेला
सांसे भी ले गई अपनी समझ के ...

मुडकर ना देखा तूने मुझे
बैठा था ताकते हुए तुझे
हसकर कट रही थी जिंदगी मेरी
दिल में दर्द दे गई जख्मों के जैसा..,
क्या मिला मुझे वफा तुझसे करके
बेवफा हो गई तू मुझे तन्हा छोड़ के...

बेवफा तू थी, तू है मेरी वफा
दिल क्या सांसे तेरे नाम थी
जाने के पहले सोचा होता मेरे बारे में
अधूरा सा हो गया तेरे बिन...




तेरे जाने के बाद 😊🖌️

तेरे जाने के बाद

तेरे जाने के बाद
जिन्दगी को करीब से देखा
होती क्या है आशिकी ?
मैंने ये तुझसे मिलकर जाना..

नजर वहीं है, नजरिया बदल गया
बात सबसे होती है अंदाज बदल गया
जिंदगी वहीं है सलीका बदल दिया
तेरे जाने के बाद....

हसी मजाक में गुजर रही थी
ये आवारगी सी जिन्दगी मेरी
तेरे जाने के बाद
होती क्या है जिंदगी
खुदको खुद से मिलाकर बखूबी से जाना..

शुक्र है तेरा जो गई जिंदगी से मेरे
वाकिफ कराया खुद के कलम से
जाना एहमियत मेरे अल्फ़ाज़ की
तेरे जाने के बाद..

जा रही हो तो आना ना जिंदगी में फिर से
तुझसे बिछड़कर मिला हूं खुद से
होता क्या है दर्द बिछड़ने का जाना करीब से
तेरे जाने के बाद...


Friday, June 7, 2019

Justice for Twinkle 😌🙏


Justice for Girls😌

ट्विंकल तो एक लिटल स्टार थी
चांद के पार भी एक प्यारी दुनिया थी
उसने तो सिर्फ कदम रखा था दुनिया में
दरिंदों ने मासूम की हत्या कर दी...

क्या था कसूर उसका
ट्विंकल थी देश की बिटिया
हवस मिठाना है तुम्हे, पर
नहीं चाहिए खुद की बिटिया...

कदमों के जिससे चलता ये जहां
खतरे में हैं उसका सम्मान
सम्मान करो बेटियों की
जगमगाता इनसे संसार है
हवस है कुछ देर की
दरिंदों से बदनाम ये जहां है...

दो ऐसी सजा जिससे रूह इनकी कापे
सबक मिले दरिंदों को कानून अब भी जिंदा है
कोख भी शर्मसार हुई देकर जन्म दरिंदों को
नालायक है दरिंदे जिसने गाली दी एक कोख को..




😌😌😌

Wednesday, June 5, 2019

निसर्ग का बदलाव🌍🏔️

निसर्ग का बदलाव🏞️🏔️

सूनसान है गली, हर गली है छायाहिन
कट रहे है पेड़, मिठ रही है हरियाली..
बहती थी नदिया,आता था बारिश का पानी
हरियाली थी निसर्ग में, आज सुखी पड़ी है डाली..

जल ही जीवन है मानव पोस्टर में लिखेगा
काटकर पेड़ इंसान अपना घर जरूर बनाएगा
उपभोग लेगा जीवन में, जीवन में हर चीजों का
होगा भाई होगा सत्यानाश पर्यावरण का...

मिट्ठी छिप रही सड़क में,पानी कहा थमेगा
आएगा एक दिन ऐसा इंसान प्यासा ही रह जाएगा
गायब हो रहे हैं पेड़ पौधे इंसान के भेाैतिक सुख में
बंजर पड़ रही है जमीन इंसान के दुर्व्यवहार से..

बदलाव प्रकृति का नियम है,जिस पे खेल सारा है
पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ यही हमारा नारा है
मिलेगी हरियाली होगी हर गली छायावान
जल बचाओ, जल जमाओ जल ही जीवन है
पेड़ पौधे जल नैसर्गिक सुख हमारा है
इन के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है...

जनगणना में देश हमारा आगे है
लाओ ऐसी घड़ी जीवन में ना होगी पेड़ की कमी
कटेगा एक पेड़ तुम सौ पेड़ लगा लेना
दिमाग में बात तुम ये  सांसों सा रठ लेना...

नहीं करेगे निसर्ग हानि, हानि अपने जीवन की
पेड़ लगायेगे, जल बचाएंगे, बचाएंगे जीवन अपना
लेंगे सांसे ताजी मिलेगा हरपल शुद्ध जल
भौतिक सुख में क्या है विनाश करती है जीवन का
करेगे प्रेम निसर्ग से बचाएंगे जीवन अपनो का...

निसर्ग


Tuesday, June 4, 2019

माह ए रमजान😊🙏

रमजान ईद..😊🙏

आज की ईद
कुछ इस तरह होगी
खुश तू रहेगी
दुआए मेरी होगी...
माह ए रमजान था यारो,
हर सवाली की इबादत रजा होगी...

नई होगी शुरुआत शुरुआत नमाज से
मीठा देंगे बुराइयां, बुराइयां अपने दिल से
जश्न ए ईद है यारो भुला देंगे सारे गिले शिकवे
मनाएंगे इस बार ईद देकर हजारों खुशियां
माह ए रमजान था यारो,
मनाएंगे आज ईद अपनो के साथ...

ईद है तो ईदी भी मिलेगी
तोहफे के साथ दुआए भी मिलेगी
कुर्ता पैजामा पहनेंगे अनारकली शरारा
नन्ही परिया गोद में खेलेगी
माह ए रमजान था यारो,
हर सवाली की इबादत रजा होगी

नाश्ते में खीर शर्मा होगा
खाने में बिरयानी और
अपनो का प्यार मिलेगा
चारो तरफ खुशियों का मेला होगा
माह ए रमजान था यारो,
हर सवाली की इबादत रजा होगी..





"रमजान ईद मुबारक"
सभी सवालियो को ईद की दिल ए मुबारक😊🙏

अब साथ नहीं है हम💞😔♥️

अब साथ नहीं है हम💞😔♥️


अब साथ नहीं है हम
तू रहना हरपल खुश
देना जीने के एक वजह
रहकर हरदम खुश...

रिश्ता खत्म कर दिया है हमने
अब साथ नहीं है हम
भूल जाना तुम मुझे
यादों को मेरे दिल दफनाए रखना...

अब साथ नहीं है हम
जुदा हुए है जिस्म हमारे
सांसे है एक दूसरे के हवाले
जीना है तेरे बिन नामुमकिन....


Monday, June 3, 2019

मुझमें यही खराबी है...💞😔♥️


         एक कवि दुनिया के साथ-साथ अपनी ख़राबियाँ भी नज़र में रखता है।

मुझमें यही खराबी है
हर रिश्ते बखूभी से निभाता हूं
चाहे मिले ना मुझे इज्जत
उन्हें में मेरे दुआओ याद करता हूं...

मुझमें यही खराबी है
कदर करता हूं उनकी
जो फिक्र करते है मेरी
उनसे मोहब्बत बेइंतहा करता हूं....

मुझमें यही खराबी है
मुझे पास बुलाना नहीं आता
तुम्हे भूलना हो तो भूल जाना मुझे
मुझे तो भूल जाना भी नहीं आता...

मुझमें यही खराबी है
प्यार करता हूं तुझे अभी भी
हो जा तू बेवफा किसी के चाहत में
मुझे वफा के अलावा कुछ नहीं आता...


मुझमें यही खराबी है




Saturday, June 1, 2019

आईबाबा (Parents Love)💞👨‍👩‍👧‍👦♥️


जन्म दिला ज्यांनी
त्याच्यावर दुःखाचे आभाळ
बाबाच आहेत ते ज्यांनी
शोषले घराचे भार...

आई असली की,घराची शोभा
बाबा असले की समाजात शोभा
बाबाच आहे एकमेव साधन ज्यांच्या
कांद्यावर बसून बघितलं जग सारं

बाबा घराचं तो पाया
ज्याची छाती ही पहाड..
दुःख असते त्याचा मनात..
सुख दाखवते तो घरात...

चार मुलबाळ  त्यांचे
मन त्याचे गुलाबासारखे
तो करतो कष्ट काबाड
तेव्हा राहते घर खुशाल..

उलाढाल केले त्यांनी
केले फक्त पोषणासाठी
बोलणे ऐकले त्यांनी
त्यांनी मुला बाळासाठी...

बाबा आत्मविश्वास आमुचा
आमुचाच सुपर हीरो
तो आहे पाठीमागे
पाठीमागे त्याचा आधार...







"HAPPY GLOBAL PARENTS DAY"
♥️👨‍👩‍👧‍👦💞

Happy Rakshabandhan Tai

 जगाचं ठाऊक नाही पण  मला मोठा आधार आहे. पाठिंबा नको कुणा दुसऱ्याच... पाठीशी मोठ्या बहिणींचा हाथ आहे.. ताई म्हणुनी कुटुंबात जन्माला अस्सल ते ...